BASIC TIPS OF MOBILE REPAIRING । मोबाइल रिपेयर की बेसिक जांनकारी PART 2

  तो दोस्तों आइए हम सबसे पहले Mobile Hardware / मोबाइल हार्डवेयर के बारे में जानते हैं

 जैसे कि नाम से आप सबको पता लग रहा होगा Mobile Hardware/ मोबाइल हार्डवेयर यानी Mobile का वह Part जिसे हम touch कर सकते हैं, Change कर सकते हैं जैसे Mobile में मौजूद Parts को change करना कुछ Parts के नाम मैं यहाँ आपको बता रहा हूं जिससे आपको यह Conform हो जाए कि हम Hardware में क्या Repair कर सकते हैं Mobile में लगे हुए किसी भी Parts को Change करना जैसे Speaker, Mice, Display, Touch Pad, कोई भी Connector या IC या फिर कोई भी Components यह सभी के सभी Hardware के अंतर्गत आते है

दोस्तों किसी भी Mobile को Repair करने के लिए जब open करते हैं तो हमारे सामने सबसे बड़ी problem यह रहती है कि इसमें हमें क्या repair करना है कई बार user/customer हमें बता देता है कि हमारे mobile में यह problem है तो आप उसे easily से समझ सकते हैं और problem को Solve कर सकते हैं लेकिन सबसे बड़ी Problem तब आती है जब User/customer को भी नहीं पता रहता है कि उसका mobile कैसे खराब/dead हुआ है और उसके mobile में हुआ क्या है 

तो Friends इन सभी facts को समझने के लिए हमें Mobile को बहुत deeply समझना पड़ता है जैसे एक छोटा सा example दे रहा हूं, यदि कोई person बीमार पड़ जाता है तो वह doctor के पास जाता है तो doctor सबसे पहले यह check करता है कि इस person को real में क्या problem है या नहीं। यदि कोई छोटी मोटी problem है तो वह कोई medicine लिख देता है और वह सही हो जाती है लेकिन यदि बड़ी problem है तो वह अलग-अलग Test करने के लिए बोलता है और उसके बाद ही medicine लिखता है, ठीक उसी तरह Mobile के अंदर भी अलग-अलग Sections होते हैं और हमें हर एक Section की knowledge होनी चाहिए जिससे Repairing/रिपेयरिंग करना आसान हो जाता है


Comments

Popular posts from this blog

BASIC TIPS OF MOBILE REPAIRING । मोबाइल रिपेयर की बेसिक जांनकारी PART 4

बेरोजगारी पर प्रहार chiplevels के साथ

Computer hardware part details | कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट की जानकारी