USE OF BGA MACHINE – बी जी ए मशीन का प्रयोग कैसे करे :-
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में BGA मशीन के बारे में जानेंगे की किस तरह हम BGA मशीन को प्रयोग में लेते हैं तथा हम इस मशीन के द्वरा किन -किन चीजो की रिपेरिंग और सर्विस कर सकते हैं तथा किस प्रकार BGA IC की रिबालिंग की जाती हैं | BGA मशीन के द्वारा मुख्य रूप से लैपटॉप की VGA IC {ग्राफिक IC }MCH चिपसेट इत्यादि की रिबालिंग तथा IC को इस मशीन द्वारा चेंज कर सकते हैं | लैपटॉप के अन्दर यदि display नहीं आ रही हो तो RAM इत्यादि चेक करने के बाद हम इस बात की जाच कर लेंगे की यह खराबी display IC से सम्बंधित हैं तो लैपटॉप के motherboard को बाहर निकालेंगे तथा IC को चेक करेंगे यदि ic जली हुई या फूली हुई हैं तो ic को हमें चेंज करना पड़ेगा और ic फूली हुई या जली हुई नहीं हैं तो ic को इक बार मशीन से लिक्विड पेस्ट लगा कर मशीन के इन्फ्रा रेड हीटर तथा फ्रंट हीटर TEMP:- IR -190c FR:-280c पर सेट करके मशीन को on करेंगे | जिससे यदि IC के बोल्स drisold हुए हैं तो सही हो जायेंगे फिर भी यदि IC कार्य नहीं कर रही हैं तो IC को निकाल कर Reball करेंगे तथा वापस ic को लगा देंगे यदि ic फूली हुई या जली हुईं हैं तो IC को हमें चेंज करना पड़ेगा |
यदि IC हम नयी भी लगते हैं तो हमें IC की बॉल्स बनानी पड़ेंगी| किसी भी ic की बॉल्स बनाने के लिए हमें BGA KIT की आवश्यकता पड़ती हैं |बॉल्स बनाने के लिए हम IC के सभी ट्रैक को अच्छी तरह से सोल्डिंग आइरन से साफ करेंगे तथा साफ करने के बाद IC को BGA KIT के अंदर lock करेंगे lock करने के बाद अच्छी कम्पनी का सोल्डिंग पेस्ट लगायेंगे पेस्ट लगाने के बाद IC के नाप की BGA किट की जली लगा कर lock करेंगे तथा बॉल्स जो की बनी हुई मार्किट में उपलब्ध हैं जली के ऊपर लगायेंगे जिससे IC के ऊपर जितने भी ट्रैक हैं वहा पर सोल्डिंग पेस्ट लगा हिने के कारण बॉल्स वहा जाकर चिपक जायेंगे बॉल्स के चिपक जाने के बाद extra बॉल्स को बाहर निकाल लेंगे उसके बाद किट की जली को बाहर निकालेंगे और हॉट एयर गन की सहायता से चिपके हुए बॉल्स को सोल्ड करेंगे सभी बॉल्स को अच्छी तरह से सोल्ड करने के बाद motherboard के ऊपर ट्रैक की जगह पेस्ट लगाकर IC को सेट करेंगे तथा मशीन के दोनों ही हीटरो फ्रंट और इन्फ्रारेड को सेट करेंगे और मशीन को on कर देंगे जिससे थोड़ी देर में ic अपने जगह पर ब्यवस्थित रूप से लग जाएगी और आपका motherboard on हो जायेगा |नोट:- यदि IC drisold हो रखी हैं तो हम BGA मशीन नहीं होने की स्थिती में हॉट एयर गन से भी पेस्ट लगा कर नार्मल heat दे सकते हैं उससे भी ज्यादातर motherboard सही हो जाते हैं |
BGA मशीन ज्यदा महँगी होने के कारण हम हॉट एयर गन से भी काफी हद तक कार्य कर सकते हैं |
by chiplevels