
Contents
Desktop V/s Laptop – लेपटॉप या डेस्कटॉप
प्रोसेसर (Processor)
आखिर बात जब कंप्यूटर लेने की आ जाये तो पहली बात यही देखी जाती है की उस डेस्कटॉप में या लैपटॉप में प्रोसेसर कौनसा है, आजकर मार्केट में कई उन्नत प्रकार के प्रोसेसर आ चुके है जैसे- ड्यूल कोर (Dual-Core), कोर टू ड्यू (Core to Due), क्वाड कोर (Quad Core), कोर-आइ 3 (Core i 3), कोर-आइ 5 (Core i 5), कोर-आइ 7 (Core i 7) | प्रोसेसर को लेने से पहले इनकी जनरेशन को जान लेना भी जरुरी होता है जैसे 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th और नवीनतम 6th जनरेशन के प्रोसेसर आजकल मार्केट में उपलब्ध है| अगर अाप अपने घर के प्रयोग के लिए कंप्यूटर लेना चाहते है तो आप ड्यूल कोर या फिर कोर टू ड्यू का प्रोसेसर वाला कम्यूटर ले सकते है | या फिर अपने बजट के हिसाब आप कोर-आइ 3 (Core i 3), कोर-आइ 5 (Core i 5) में से किसी का भी चुनाव कर सकते है |
रैम (RAM)
अगर आप घर के लिए कंप्यूटर लेना चाहते है तो रैम (RAM) का चुनाव सोच समझ कर करना चाहिए, जैसे अगर आप डिजाइनिंग या फिर प्रोग्रामिंग के लिए कंप्यूटर लेना चाहते है तो आपको कम से कम 4 GB रैम लेनी पड़ेगी| नहीं तो 2 GB रैम घरेलु कंप्यूटर के लिए काफी है|
ग्राफिक कार्ड (graphic card)
आजकल मार्केट में जितने भी मदरबोर्ड (Motherboard) आते है उनके साथ ग्राफिक कार्ड इनबिल्ट यानि की मदरबोर्ड के साथ ही लगा आता है जिसकी सहायता से बेव ब्राउजिंग(Web Browsing), गेमिंग, मूवी आदि का मजा ले सकते है, खास कर आज कल के बच्चे गेमिंग के बहुत शौक़ीन होते है तो अगर आप अपने बच्चों के लिए कंप्यूटर लेने जा रहे है तो एक बार ग्राफिक कार्ड के बारे में जरुर जान ले, नहीं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है, आपका काम नॉर्मल ग्राफिक कार्ड से भी चल सकता है, ।
हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard Disk Drive)
स्क्रीन साइज (Screen Size)
आज कल मार्केट में कंप्यूटर और लैपटॉप की कई साइज़ की स्क्रीन आती है जैसे डेस्कटॉप कल लिए -15.6 Inch, 18.5 Inch, 20 Inch इत्यादि और लैपटॉप में 14 Inch, 14.1 Inch, 15.6 Inch आदि. लैपटॉप के लिए 15.6 Inch आज के समय में बहुत ज्यादा प्रयोग में ली जाती है, और डेस्कटॉप के लिए 18.5 Inch की साइज़ का LED मॉनिटर सही होता है| अगर आप बड़ी साइज़ की स्किन मूवीज देखने के लिए लेना चाहते है तो आप 22 Inch या 24 Inch का LED मॉनिटर ले सकते है|
वाई फाई कनेक्टिविटी (Wi-Fi connectivity)
आजकल Internet का प्रयोग काफी बढ़ गया है, और लगभग हर जरुरत के लिए इन्टरनेट का प्रयोग करना ही पड़ता है, और ऐसे में आप अगर डेस्कटॉप कंप्यूटर लेने जा रहे है तो आपको WiFi डोंगल भी लेना पड़ेगा, जिससे आप किसी भी वाई-फाई नेटवर्क (Wi-Fi network) या फिर अपने मोबाइल के हॉटस्पाट से आसानी से कनेक्ट कर सकते है इतना ही नहीं आप वाई-फाई की सहायता से अपनी वाई-फाई प्रिंटर (Wi-Fi printer) का भी कनेक्ट कर सकते है |