Contents
What is semiconductor | सेमीकांडकटर क्या होता हैं

दोस्तों आज के पोस्ट में हम आप सभी को semiconductor के बारे में और इससे सम्बंधित
और भी कई तरह के पदार्थो के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप सभी को इलेक्ट्रानिक्स को
समझाने में और आसानी हो जाएगी |
दोस्तों वैसे तो पुरे प्राकृतिक क्षेत्र में अनेको तरह के पदार्थ पाए जाते हैं जिनमे सोना ,चांदी
,तांबा,लोहा,सिलिकोन,ज़रमेनियम (Gold, Silver, copper, Iron, Silicon,
germanium,)आदि प्रमुख पदार्थ हैं , दोस्तों इन पदार्थो को मिश्रित करके भी कई तरह के
अलग -अलग पदार्थ बनाये जाते हैं जिनमे निकिल,कांसा (nikal, mixed metals)आदि मुख्य
हैं |
सेमीकांडकटर क्या होता हैं
तो आइये सबसे पहले Conductor{ चालक पदार्थ }के बारे में जानते हैं की यह क्या होता हैं :-
Conductor चालक पदार्थ :- दोस्तों चालक पदार्थ वे पदार्थ होते हैं जो अपने अंदर से किसी भी
विधुत धारा को प्रवाहित होने देते हैं एसे पदार्थ कंडक्टर या चालक पदार्थ पदार्थ कहलाते हैं यह
हम कुछ चालक पदार्थो के नाम यहाँ दे रहे हैं जैसे :-सोना, चांदी,तांबा आदि
Insulator कुचालक पदार्थ :- दोस्तों इंसुलेटर या कुचालक पदार्थ वे पदार्थ होते हैं जो अपने
अंदर से किसी भी प्रकार की विधुत धरा को अपने अंदर से प्रवाहित नहीं होने देते हैं एसे पदार्थ
इन्सुलेटर या कुचलक पदार्थ कहलाते हैं |
जैसे :-सन माइका,पलास्टिक,सुखी लकड़ी इत्यादि कुचलक पदार्थ होते हैं |
Semi-Conductor-अर्ध चालक पदार्थ :- Semi-Conductor-अर्ध चालक पदार्थ वे पदार्थ
होते हैं जो अपने अपने अंदर से किसी भी विधुत धारा को कम मात्रा में प्रवाहित होने देते हैं एसे
पदार्थ अर्ध चालक पदार्थ कहलाते हैं |
सेमीकांडकटर क्या होता हैं
सिलिकोन और जर्मेनियम इत्यादी इसके कुछ मुख्या उदाहरण हैं
दोस्तों अर्ध -चालक पदार्थ बनाने के लिए चालक पदार्थ और कुचलक पदार्थो का मिश्रण तैयार
किया जाता हैं जिनसे जरुरत के अनुसार अर्ध -चालक पदार्थो का निर्माण किया जाता हैं |
डायोड ,ट्रांजिस्टर इत्यादी इसके कुछ मुख्य उदाहरण हैं |
इन्हे भी पढ़े ……………………..
कंप्यूटर की बंद हार्ड डिस्क से डाटा कैसे निकले
हमारे youtube चैनल से जुडने के जिये यहा क्लिक करे (youtube chiplevels)