Contents
- 1 14-M.S.WOrd features and use-M S Word विशेषताऐ तथा उपयोग
- 2 15-M.S.WOrd features and use-M S Word विशेषताऐ तथा उपयोग
- 3 16-M.S.WOrd features and use-M S Word विशेषताऐ तथा उपयोग
- 4 17-M.S.WOrd features and use-M S Word विशेषताऐ तथा उपयोग
- 5 18-M.S.WOrd features and use-M S Word विशेषताऐ तथा उपयोग
- 6 19-M.S.WOrd features and use-M S Word विशेषताऐ तथा उपयोग
14-M.S.WOrd features and use-M S Word विशेषताऐ तथा उपयोग
Home TAB :-
दोस्तों इस अब हम M S Word मे Home TAB के बारे मे जानेंगे। Home TAB के माध्यम से
हम M S Word में बेसिक काम कर सकते है। जैसे मान लीजिये अगर किसी को M S Word
नहीं आता है और उसे कोई Latter type करना है तो M S Word को खोलते ही सबसे पहले
हमें Home TAB ही दिखाई देता है, तो कोई भी user जब Latter type करेगा तो उसे Basic
tools मे ही मिल जाएंगे।
- Home TAB में सबसे पहले जो ग्रुप होता है, वह Clipboard group होता है, जिसमें Cut
- , कॉपी, और paste के options होते है। यह ग्रुप सबसे सरल होता है, जिसके बारे में सभी
- लोग जानते है, इसलिए ज्यादा बताना की जरूरत नहीं है।
- दूसरा ग्रुप Fonts का ग्रुप होता है, जिसमें सबसे पहले जो box होगा वह fonts का होगा, जिसमें
- हम font का नाम बादल सकते है।
15-M.S.WOrd features and use-M S Word विशेषताऐ तथा उपयोग
Fonts के दूसरे बॉक्स के द्वारा font की size को कम या ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।
Fonts के तीसरे बॉक्स में फोंट्स की Size को increase और decrease कर सकते है, यानि
की font को छोटा या बड़ा कर सकते है।
Fonts के चौथे बॉक्स में clear Formatting का Options होता है जिससे हम किसी भी
font मे की हुई formatting हो हटा सकता है।
16-M.S.WOrd features and use-M S Word विशेषताऐ तथा उपयोग
Fonts के पांचवे बॉक्स में Bold, italic, underline के options दिया हुआ होता है।
इसके अलावा subscript बटन के द्वारा हम font को छोटा कर सकते है, इसका सीधा सा
उदाहरण यह है की जैसे science में पानी का सूत्र लिखने के subscript के tool द्वारा 2 को
छोटा करता है। जैसे H2O ।
17-M.S.WOrd features and use-M S Word विशेषताऐ तथा उपयोग
Superscript बटन के द्वारा हम font को बड़ा कर सकते है, इसका सीधा सा उदाहरण यह है
की जैसे Maths में square सूत्र लिखने के लिए 2 को छोटा और फॉन्ट के ऊपर लगाया जाता
है। जैसे 33।
Change Case :- इस tool की मदद से हम select किए हुए text को Uppercase to
small case and small case to uppercase कर सकते है, या फिर पूरे पैराग्राफ को
uppercase ya small case में बदल सकते है।
18-M.S.WOrd features and use-M S Word विशेषताऐ तथा उपयोग
Text Highlight Color :- इस tool के द्वारा हम किस भी लाइन को या किसी भी text को
highlight कर सकते है, जिससे वो text या लाइन हमें फ़ाइल खोलते ही आसानी से दिख
जाती है। सामान्यतया जब हम पढ़ते है तो किसी खास line या point को हम highliter pen
के द्वारा highlight करते है ठीक इसी तरह इस tool के द्वारा हम किसी भी text को
highlight कर सकते है।
19-M.S.WOrd features and use-M S Word विशेषताऐ तथा उपयोग
Font Color tools के द्वारा font का रंग बदल सकते है । ये सभी बताए गए कार्य fonts
groups से हो सकते है।
Shading :- यह टूल भी लगभग highlight tools से मिलता जुलता है परंतु इन दोनों में फर्क
सिर्फ इतना है shading tools के द्वारा हम text को highlight करने के साथ साथ
shadow add हो जाती है।