Laptop base – लैपटॉप बेस
जैसा की पिछली पोस्ट में बताया गया था की लैपटॉप के मुख्य रूप से दो भाग होते हैं panel और base , panel के बारे में हमने विस्तार से बताया था | इस पोस्ट में हम base के बारे में जानेगे की base के अंदर क्या -क्या होता हैं सबसे पहले हम base के बारे में जानते हैं की base किस को कहा जाता हैं bsae अर्थात लैपटॉप की body जिसके अंदर लैपटॉप के सभी पार्ट्स को ब्यवस्थित रूप से लगाया गया होता हैं |
- निम्नलिखित पार्ट्स base के अंदर लगे हुए होते हैं :-
1: Motherboard - 2: CPU
- 3: Ram
- 4: HDD
- 5: DVD RW
- 6: Tuch Pad {Mouse}
- 7: Keypad
- 9: Fan
- 10: Speaker
सभी तरह के लैपटॉप के base के अंदर ये सभी पार्ट्स लगे रहते हैं लेकिन कई सारे लैपटॉप के अंदर जरुरत और अलग तरह के फीचर के हिसाब से पार्ट्स ज्यादे भी हो सकते हैं |आगे हम इन सभी पार्ट्स के बारे में विस्तार से पढेंगे और किस पार्ट्स के ख़राब होने पर लैपटॉप के अंदर क्या खराबी आती हैं और उस खराबी को हम कैसे दूर कर सकते हैं |