गर्मियों में गैजट्स का ज्यादा खयाल रखना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो ओवरहीटिंग के कारण गैजट्स खराब हो सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं लैपटॉप ओवर हीटिंग रोकने के कुछ आसान टिप्स।
CPU या लैपटॉप बैटरी और फैन की सफाई
कम्प्यूटर का सीपीयू या लैपटॉप बैटरी में अगर धूल जम जाए तो सिस्टम के गर्म होने का खतरा रहता है। इसलिए इनकी एक या दो महीनों में सफाई होती रहनी चाहिए।
क्या-क्या चाहिए
– स्क्रू ड्राइवर: सीपीयू या लैपटॉप बैक को खोलने के लिए
यह भी पढ़े …………
कंप्यूटर हार्डवेयर हिंदी में सीखे
यदि लैपटॉप गर्म होकर बंद हो रहा हैं तो यह विडिओ जरुर देखे की कैसे आप लैपटॉप को ठीक किया जा सकता हैं
Pages: 1 2