Contents
Hardware और Networking में JOBS
एक दौर था जब Computer Network और Hardware को नौकरी के अवसरों के लिहाज से एक समृद्ध क्षेत्र नहीं माना जाता था. लेकिन पिछले सालों में IT Sector की ग्रोथ खासतौर पर Hardware Industry की मजबूती ने इस धारणा को बदला है. अनुमान है की 2020 तक Electronic Products और Systems की मांग 400 बिलियन US Dollar होगी. इतना ही नहीं नैसकोम के मुताबिक आने वाले सालों में यहां JOBS की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी होगी. यही वजह है की Hardware और Networking फिल्ड अब Career के मजबूत विकल्प के रूप में सामने आया है और धीमे-धीमे ही सही लेकिन इस क्षेत्र ने अपनी जगह बना ली है. इसके साथ ही Computer, Mobile और Internet के तेजी से बढ़ते बाजार ने छोटे-बड़े शहरों में नौकरी के मौके पैदा किये है. यही वजह है की अब बड़ी संख्या में Students Hardware और Networking Courses चुन रहे है और यहां अपने भविष्य की राह बना रहे है. अगर आप भी इस क्षेत्र में Career बनाना चाहते है तो इन Tips को ध्यान में रखें.
Hardware And Networking JOBS Platform In Hindi
मजबूत हो Technical Knowledge
इस क्षेत्र के उम्मीदवारों को Hardware Components जैसे Chip, Computer System, Motherboard, Processor, RAM, सर्किट बोर्ड, Hard Disk, Printer और Keyboard तैयार करने और उनसे जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए काम करना पड़ता है. Hardware Professionals को Software इंस्टालेशन के साथ Computers की देखरेख करनी होती है इसलिए इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए जरुरी है की आपका रुझान Technical हो. तभी आप यहां जगह बना पाएंगे.
काम के कुछ प्रमुख प्रोफाइल्स
1. Hardware Engineer
यह Professionals Hardware के इंस्टालेशन के साथ Research, Design
Development और Testing का काम करते है. इसके लिए Computer Chip, सर्किट बोर्ड,
Modems, Keyboards और Prints की Knowledge जरुरी है.
2. System Designer
System Design Systems की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके आर्किटेक्चर, मोडयुल्स,
Interfaces को परिभाषित करने वाली प्रक्रिया है जहां Logical And Physical Designing
से जुड़ा काम होता है.
3. System Analyst
System Analyst संबधित मौजूदा समस्याओं के लिए Research और उनके समाधान की
Planning तैयार कर सकते है. वे Software और System से जुड़ी समस्याओं के समाधान के
लिए भी काम कर सकते है.
यह भी पढ़े : Learn Computer Hardware In Hindi कंप्यूटर हार्डवेयर सीखे हिंदी में
4. Network Engineer
यह वे Computer Professionals होते है जो Designing, इम्प्लीमेंटेशन और Computer
Networks की ट्रबल शूटिंग से जुड़ा काम देखते है. IT कम्पनियों में इनकी काफी मांग है.
ऐसे करें शुरुआत
अच्छी बात यह है की इस क्षेत्र में 10वीं के बाद होने वाले Courses से लेकर इंजीनियरिंग डिग्री तक कई विकल्प है, जो JOB की राह खोलते है. इसके अलावा International सर्टिफिकेशन, Diploma और डिग्री लेवल Course यहां उपलब्ध है. इनकी अवधि और स्तर अलग-अलग्फ़ होता है. यह आपको इस Domain की Practical Knowledge उपलब्ध करवाते है. सर्टिफिकेशन Courses में Linux और Sysko सर्टिफिकेशन काफी प्रचलित है.
नौकरी के लिए यह है मौके
एक उपयुक्त Course करने के बाद आप इस क्षेत्र में System Administrator, Network Adfministrator, System Engineer, Technical Engineer, Computer Hardware Engineer, Network Engineer, Help Desk, IT Administrator आदि के रूप में नौकरी हासिल कर सकते है.
Best Site for Engineer’s
Must Visit this 🤓👇
http://www.engineernotes.com