केन्द्रीय गणना इकाई (CPU)Central Processing Unit

CPU को माईक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता हैं, यह कम्प्युटर का प्रमुख भाग होता हैं |माईक्रोप्रोसेसर में ही उपयोगकर्ता द्वारा निर्दिष्ट सभी निर्देशों पर कार्य किया जाता है, प्रोसेसर के तीन मुख्य खंड होते हैं, CU-कंट्रोल युनिट, ALU- अरिथमटिक एंड लोजिकल युनिट, तथा MU– मेमोरी युनिट| कंट्रोल युनिट सारी प्रक्रिया पर नियंत्रण रखता है तथा दिए गए निर्देशों के आधार पर कार्य को ALU या MU को वितरित करता है, तत्पश्चात उनके द्वारा दिए परिणाम को आगे भेजता है| इसे कम्प्युटर का मष्तिष्क भी कहा जाता है| इनकी कार्य-क्षमता किलोहर्ट्ज़, मेगाहर्ट्ज़ तथा गिगाहर्ट्ज़ आदी में मापा जाता है|cpu-use-of-cpu-accha-cpu-kaun-hain-intel-cpu-amd-cpu-kaisa-hota-hain
प्रोसेसर की कार्य-प्रणाली को बिट के आधार पर आँका जाता है, जैसे की 8-बिट, 16-बिट,32 -बिट एवं 64-बिट। हर एक बिट में दो मान होते हैं (00 या 01 या 10 या 11) इस प्रकार 32-बिट में कुल 232 तक मान होते हैं।32-बिट प्रोसेसर एक समय में कुल 232 तक के आंकडों पर कार्य करने में सक्षम होते हैं। एक प्रोसेसर में जितने अधिक बिट होंगे उनके कार्य करने की क्षमता एवं सटीकता उतनी ही प्रभावशाली होगी।32 -बिट प्रोसेसर32 -बिट एवं उससे कम क्षमता तक के ऑपरेटिंग सिस्टम एवं एप्लीकेशन पर ही कार्य कर सकता है 32 -बिट प्रोसेसर64-बिट क्षमता के ऑपरेटिंग सिस्टम एवं एप्लीकेशन पर कार्य नहीं कर सकता। जबकि 64-बिट प्रोसेसर 32 -बिट एवं उससे कम क्षमता तक के ऑपरेटिंग सिस्टम एवं एप्लीकेशन पर कार्य कर सकता है।
CPU बनाने वाली मुख्यतः दो कंपनिया हैं
INTEL
AMD
इंटेल और AMD कम्पनी के कुछ मुख्य CPU निम्नलिखित हैं:-
INTEL
AMD
दोस्तो पहले जो cpu मार्केट मे आते थे उनमे पिन होती थी लेकिन आज कल बिना पिन के आते हैं कई बार यह भी देखने को मिलता हैं की मदरबोर्ड के अंडर cpu फिक्स रहता हैं जिसे हम निकाल भी नहीं सकते मदरबोर्ड या cpu मे से कोई भी एक खराब होता हैं तो मदरबोर्ड और cpu दोनों ही चेंज करना पड़ता हैं
to be contd……
दोस्तों सभी प्रकार की प्रेक्टिकल विडिओ देखने के लिए हमारे यूटूब चैनल को सबस्क्राइब करे |अभी विडिओ देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे :-{Chiplevels}
⇒diode क्या होता हैं और कैसे चेक करे