Contents
Capacitor कैपेसिटर का कार्य, प्रकार तथा कैपेसिटर के उपयोग (संकेत) और मल्टीमीटर से चेक करने का तरीका :-
“Capacitor कैपेसिटर का कार्य, प्रकार तथा कैपेसिटर के उपयोग” दोस्तों आज कीपोस्ट में आपको
कैपेसिटर के कार्य और इसके उपयोग तथा कैपेसिटर को चैक कैसे करे, इसकी जानकारी दी जाएगी. जिसके
माध्यम से मदरबोर्ड या किसी भी सर्किट में आने वाली कई प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.
इस पोस्ट को पढने के बाद आप पोलर और नॉन पोलर कैपेसिटर में भेद और इनकी कार्यप्रणाली तथा इनको चैक कर सकते है.
यह भी देखें –
Coil -क्वाइल के कार्य तथा उनकी पहचान
फ्यूज(Fuse)फ्यूज के कार्य तथा पहचान
Transistor |ट्रांजिस्टर का कार्य तथा पहचान
कैपेसिटर : –
Capacitor को और भी कई नामो से जाना जाता हैं जैसे :-कंडेंसर , फिल्टर इत्यादि:-
कैपेसिटर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं |
1 :- POLAR (पोलार)
2 :- NON POLAR (नॉन पोलर)
किसी भी सर्किट में कैपेसिटर को { C } के द्वारा दर्शाया जाता हैं अर्थात कैपेसिटर का संकेत C होता हैं|
1:- POLAR कैपेसिटर
ऐसे कैपसिटर जिनमे negative और positive पॉइंट्स होते हैं। Polar Capacitor कहलाते हैं।
इन Capacitor को circuit में लगाते समय नेगेटिव और पॉजिटिव का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता हैं।
यदि यह उलटे लगा दिए जाए तो यह गरम होकर फट जाते हैं। तथा सर्किट को भी नुकसान पंहुचा सकते हैं|
पोलर कैपेसिटर को चेक करना। Testing of polar capacitor
Coil -क्वाइल के कार्य तथा उनकी पहचान
कोई भी Windows या ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे इनस्टॉल करे?
Analog मल्टीमीटर :- पोलर कपैसिटर को मल्टीमीटर से चेक करने पर एक बार सुई अंतिम सिरे तक जाती हैं
और फिर वापस सुई धीरे धीरे निचे की तरफ आ जाती है तो कपैसिटर सही है। यदि सुई वापिस नहीं आती है
तो कपैसिटर शार्ट है।
यदि कपैसिटर ओपन होगा तो मीटर की सुई नहीं हिलेगी।
यदि कैपेसिटर शोर्ट बताता हैं या ओपन बताता हैं या सुई फुल अन्तिम छोर तक जाने के बाद
बीचमें कही भी रुकती हैं तो भी ख़राब हैं|
Digital मल्टीमीटर :- पोलर कैपसिटर को Digital मल्टीमीटर से चेक करने के लिए मल्टीमीटर
को buzzer पर सेट करेंगे capacitor के दोनों सिरों ( + , – ) पर मल्टीमीटर के दोनों प्रोब को लगाने
पर मल्तीमीटर रीडिंग बताकर वापस ( 1) पर आ जाता हैं तो सही हैं| इसके अलावा कुछ बताता हैं तो ख़राब हैं |
पोलर capacitor के ऊपर positive और negative टर्मिनल का पता लगाने के लिए capacitor के
ऊपर एक कलर की हुई पट्टी दिखाई देती हैं उस पट्टी के अंदर (- – -) लिखा हुआ रहता हैं| जिसे
हम negative सिरा कहते हैं और दूसरा सिरा positive कहलाता हैं |
2:- NON POLAR कैपेसिटर

ऐसे कैपसिटर जिनमे negative और positive टर्मिनल नहीं होते हैं। Non Polar Capacitor कहलाते हैं।
इन Capacitor चाहे जैसे लगा सकते हैं।
यह भी पढ़े ……………
डायोड का कार्य उपयोग और चेक करने क तारिका
कैपसिटर के बारे में पूरी तरह से जानने के लिए हमारे यूतुब चैनल को सबस्क्राइब करे और चैनल पर ये विडिओ जरुर देखे :-Chiplevels
Capacitor ko kyon lagate hain
Capacitor ko Lyon lagate hai
Nameste sir capacitor kin cizo se mil ker bna hota hi aur capacitor k current shne k kitni chmta hoti hi plz give me my ans sir…..
हमे 7V के LED बल्ब मे कौन सा capacitor लगे गा
47microfared 63v
Sir kaise calculate kiye ki 47 micro farad or 63 volt ka use hoga
य105j v400 का कपैसटर बलब में लगाउ तोक्षयह कीतने वोल्टेज बीजली तक सहन कर सकता है।
12 v charger min kon sa capesiter
Lagta hai
क्या 100mfd केपेसीटर (मोटर स्टार्टर ) पावर सेविंग में लगा सकते हे
Soil mechanics par banaiye sir
Hum 220uf, 25 v capacitor ki jagah kis value ka capacitor ka use kr sakte hai?
Capacitor ki capictiy kitni Hoti hai.
ye depend karta hai kitni capcity ka capcitor jajaurat hai aap ko ya aap ke pcb circuit pe