Contents
हिडेन फोल्डर कैसे सर्च करें ? how to search hiden folder ?
हिडेन फोल्डर कैसे सर्च करें ? how to search hiden folder ? छुपे हुए फोल्डर को
कभी-कभी सर्च करना काफी भारी पड़ सकता है अगर आपको थोड़ी तकनीकी नॉलेज़ नहीं है,
लेकिन सहीतरीके से हिडेन फोल्डर पीसी में आराम से सर्च किए जा सकते हैं यहां तक अगर
आपके पास एपल पीसी है तब भी उसमें छिपे हुए फोल्डर और फाइल सर्च की जा सकती हैं।
इसके लिए आपको कुछ कमांड लिखनी होगी।

हम आपको आज दो ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं
हिडेन फोल्डर कैसे सर्च करें ? how to search hiden folder ? जिनकी मदद से आप एपल पीसी में हिडेन फोल्डर (hiden folder) सर्च कर सकते हैं।
पहला तरीका
हिडेन फोल्डर को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले ‘Go’ Menu ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद ‘Go to Folder’ऑप्शन पर क्लिक करें अब हिडेन फोल्डर ( hiden folder ) का पाथ डाले उदाहरण के
लिए जैसे अगर आपको Chiplevels नाम का हिडेन फोल्डर ढूँढना है तो
इसके लिए टाइप करें ~/Desktop/Chiplevels, अगर आपको Documents नाम का फोल्डर सर्च करना है तो ~/Documents/Chiplevels टाइप करें।
दूसरा तरीका
अगर आपको पाथ नहीं पता तो टर्मिनल का प्रयोग करें इसके लिए सबसे पहले टर्मिनल को ओपेन करें और उसमें टाइप करें defaults write com.apple.finder AppleShowAllFiles YES दूसरी कमांड- killall Finder नोट- ध्यान में रखें एक बार में एक ही कमांड लिखें।
English summary Just like any other operating system, Apple’s macOS also allows its users to hide the folders with sensitive and personal information. However, it’s not as easy as it is on other operating systems to unhide them on the Mac.
तो जैसा आज हमने सिखा की कैसे हम कंप्यूटर में हिडेन फोल्डर कैसे सर्च करें ? how to search hiden folder ? करते है और अधिक जानकारी के लिए हमें कमेंट करे तथा अपना कीमती सुझाव दे |