Contents
डायोड (Diode) डायोड का कार्य तथा पहचान
डायोड Diode के कार्य तथा पहचान- आज की इस पोस्ट में हम आपको डायोड Diode के कार्य तथा पहचान के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे है. इस पोस्ट में आप डायोड के सर्किट, डायोड की कार्य प्रणाली, डायोड के प्रकार, डायोड की पहचान कैसे करें, एनोड और कैथोड डायोड की कार्य प्रणाली, सिग्नल डायोड/Signal Diode, लाइट एमिटिंग डायोड/Light Emitting Diode, रेक्टिफायर डायोड/Rectifier Diode, जीनर डायोड/Zener Diode, वेरेक्टर डायोड/Verector Diode, हॉट केरियर डायोड/Hot Carrier Diode. फोटो सेंसिटिव डायोड/Photo Sensitive Diode और टनल डायोड Tunnel Diode के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.
डायोड Diode के कार्य तथा पहचान
डायोड किसी भी सर्किट में लगा हुआ हैं तो उसे अंग्रेजी के शब्द “D” के द्वारा सांकेतिक किया जाता हैं |
डायोड एक सेमीकंडक्टर कॉम्पोनेन्ट है जो P और N प्रकार के पदार्थ को मिलाकर बनाया जाता है|
P टाइप भाग में होल्स और N टाइप भाग में अतिरिक्त इलेक्ट्रॉन्स होते है। P टाइप और N टाइप जहा मिलते है उसे संधि बाधा(depletion region) कहते है। डायोड में P टाइप सिरा एनोड तथा N टाइप सिरा कैथोड कहलाता है।
किसी भी डायोड को मल्टीमीटर से चेक करने के लिए मल्टीमीटर के दोनों प्रोब को डायोड के दोनों सिरों (+,-) पर लगते हैं तो शोट बताता हैं और दोनों प्रोब को चेंज करके (-,+) लगते हैं तो ओपन बताता हैं तो डायोड सही है
मल्टीमीटर (Maltimitar) मल्टीमीटर का उपयोग
डायोड Diode के कार्य तथा पहचान
Semi conductor Diode Identification and symbol

डायोड आमतौर पर काले बेलनाकार के होते है। इसके दो छोर होते है इसको सर्किट में अंग्रेजी के बड़े अक्षर D के द्वारा या कभी – कभी V के द्वारा भी दर्शाया जाता है। डायोडो को नम्बर के अनुसार बाटवारा किया जाता है .
डायोड क्या है, डायोड के प्रकार:-
डायोड दो तरह से काम करता है
पहला या तो वह करंट को अपने अंदर से जाने देता है अथवा दूसरा करंट को अंपने अंदर से होकर जाने से रोकता है

डायोड की बॉयसिंग क्या होती है (डायोड कैसे काम करता है) :-
डायोड के एनोड को जब नेगेटिव वोल्टेज देते है तो वह वोल्टेज को रोकता है इसलिए इसको रिवर्स बायसिंग कहते है जब केथोड़ को पॉजिटिव वोल्टेज दिया जाता है तो इस स्थिति में भी वोल्टेज को रोकता है इसलिए यह भी रिवर्स बायसिंग होती है।
What is semiconductor | सेमीकांडकटर क्या होता हैं
लेकिन जब एनोड को पॉजिटिव और कैथोड को नेगेटिव वोल्टेज देते है तो वोल्टेज एक तरफ से होकर दूसरी तरफ प्रवाहित होता है | इस क्रिया को डायोड की फॉरवर्ड बायसिंग कहते है।
किसी भी कंप्यूटर की Specifications कैसे चैक करे?
सरल शब्दों में समझना चाहे तो : – डायोड के नेगेटिव केथोड पर पॉजिटिव वोल्ट तथा पॉजिटिवएनोड पर नेगेटिव वोल्ट देने पर वह डायोड वोल्टेज को पास नहीं करता है। इसके विपरीत पॉजिटिव पर पॉजिटिव और नेगेटिव पर नेगेटिव वोल्टेज को ही पास करता है। इसी कारण इसका उपयोग सर्किट को सुरक्षा देने और AC करंट से DC करंट बनाने में किया जाता है
डायोड के प्रकार Types of Diode
अनेक तरह के कार्यो के लिए भिन्न-भिन्न तरह के Diodes का निर्माण किया जाता उनकी बनावट भी अलग-अलग तरह की होती है। जैसे:-
Microsoft Office WordPad Shortcut Key
1:-सिग्नल डायोड Signal Diode
2:-लाइट एमिटिंग डायोड Light Emitting Diode
3:-रेक्टिफायर डायोड Rectifier Diode
4:-जीनर डायोड Zener Diode
5:-वेरेक्टर डायोड Verector Diode
6:-हॉट केरियर डायोड Hot Carrier Diode
7:-फोटो सेंसिटिव डायोड Photo Sensitive Diode
8:-टनल डायोड Tunnel Diode
डायोड किसी भी सर्किट में लगा हुआ हैं तो उसे “D” के द्वारा सांकेतिक किया जाता हैं डायोड एक सेमीकंडक्टर कॉम्पोनेन्ट है जो P और N प्रकार के पदार्थ को मिलाकर बनाया गया होता है|
कैसे पता करे की हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में कौन सी RAM लगी हुई हैं
P टाइप सिरे में होल्स और N टाइप सिरे में अतिरिक्त इलेक्ट्रॉन्स होते है। P टाइप और N टाइप जहा मिलते है उसे सन्धि बाधा(depletion region) कहते है। डायोड में P टाइप सिरा एनोड तथा N टाइप सिरे को कैथोड कहा जाता हैं।
यह पोस्ट भी पढ़े …………….
कैपेसिटर का कार्य तथा उपयोग और चेक करने का तरीका
डायोड के बारे में सभी तरह की जानकारी
मोस्फेट के बारे में पूरी जानकारी
दोस्तों सभी प्रकार की प्रेक्टिकल विडिओ देखने के लिए हमारे यूटूब चैनल को सबस्क्राइब करे |अभी विडिओ देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे :-{Chiplevels}
Very nice
Nice
Nice explain
Thanks.
Vry nice explain……..
Good
SIR , DTL KE BARE ME KIRPYA BATAYE , VIVA WITH PRACTICAL PURPOSE.,
Good sir.
Thanks to give me details of Daiod
Sir ji aap mujhe he btaye ki diode ka no. Kase pta krne h kon se no. Ka diode kaha lgaya jata h