कम्प्लीट कंप्यूटर हार्डवेयर & नेटवर्किंग ऑनलाइन हिंदी कोर्स
Basic Electronics:-
- Multi-Meter (मल्टीमीटर):-दोस्तों मल्टीमीटर एक ऐसा डिवाइस हैं जिसकी सहायता से हम किसी भी किसी भी इलेक्ट्रानिक सर्किट में लगे हुए कम्पोनेंटस को चेक कर सकते हैं |तथा उस सर्किट की हॉट टेस्टिंग और कोल्ड टेस्टिंग कर सकते हैं मल्टीमीटरके बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे{ मल्टीमीटर}
- Capasitor (कैपेसिटर):-कैपेसिटर का मुख्य कार्य करंट को फिल्टर करने का होता हैं यह कई प्रकार के होते हैं लेकिन इन्हे मुख्यतः दो भागो में बता जाता हैं 1 :- पोलर 2:-नॉन पोलर विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे{Capasitor (कैपेसिटर}
- Diode (डायोड):-डायोड एक सेमीकंडक्टर कॉम्पोनेन्ट है जो P और N प्रकार के पदार्थ को मिलाकर बनाया जाता है|
P टाइप भाग में होल्स और N टाइप भाग में अतिरिक्त इलेक्ट्रॉन्स होते है| जानने के लिए यहाँ क्लिक करे{Diode (डायोड} - Resistance (रेजिस्टेंस):- विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
- Quail (क्वाइल) :- क्वाइल का प्रयोग फिल्ट्रेशन, सिग्नल को बूस्ट करने व छांटने के लिए और भी बहुत तरह के काम के लिए किया जाता है।विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे{Quail (क्वाइल)}
- Fuse (फ्यूज)
- Transistor (ट्रांजिस्टर)
- Mosfet (मॉस्फेट)
- Switches (स्वीचेज)
- IC (Integrated Circuit)
- साधारण IC
- SMD IC
- BGA IC
सबसे पहले हम इन सभी कम्पोनेंट्स के बारे में जानेगें. इन सभी कम्पोनेंट्स पर क्लिक कर के आप इनकी कार्य प्रणाली और इनको चेक करने के तरीकों के बारे में सिख सकते हैं , जिससे हम आसानी से कंप्यूटर में लगे हुए सभी पार्ट्स की रिपेयरिंग कर सकते है.
दोस्तों इन सभी कम्पोनेंट्स को जान लेने के बाद आइये हम कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में विस्तार से जानेंगे. तो आइये देखते है की कंप्यूटर हार्डवेयर के अन्दर क्या क्या पार्ट्स आते है? और इनके क्या क्या कार्य होते है? और इनके ख़राब होने पर इन्हें किस तरह से ठीक किया जा सकता है?
- MotherBoard (मदरबोर्ड)
- CPU (सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट)
- RAM (रेंडम एक्सेस मेमोरी)
- Hard Disk (हार्ड डिस्क)
- SMPS (Switch Mode Power Supply)
- CD/DvD Writter
- Keyboard
- Mouse
- LCD/LED
- Speaker
- UPS
- Printer
- Scanner
दोस्तों अपने अभी देखा की एक कंप्यूटर को तैयार करने के लिए हमें क्या-क्या पार्ट्स चाहिए होते हैं इन सभी पार्ट्स को लेने के बाद हमें जोड़ना पड़ता हैं जिसे हम टेक्निकल भाषा में असेम्बलिंग कहते हैं |
कंप्यूटर असेम्बलिंग करने के लिए हम आप सभी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे हैं जिससे आप आसानी से कंप्यूटर की असेम्बलिंग कर सकते हैं |
दोस्तों सबसे पहले हमें कंप्यूटर में लगने वाले सभी पार्ट्स को खरीदना पड़ेगा इसके बाद हम डिस्प्ले चेक करेंगे
दोस्तों आगे भी कोर्स जरी हैं बने रहिये chiplevels के साथ धन्यवाद,
Sir I want to learn desktop, laptop, mobile repairing, I see Chiplevels viddos. I stay in Nashik Maharashtra.