कैसे पता करे की हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में कौन सी RAM लगी हुई हैं
कैसे पता करे की हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में कौन सी RAM लगी हुई हैं हम किस तरह अपने कंप्यूटर या
लैपटॉप की RAM को बढ़ा सकते हैं और कैसे यह आसानी से पता लगाये की हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में
कौन सी RAM लगी हुई हैं |
सबसे पहले हमें ये जानना जरुरी हैं की हम जिस कंप्यूटर या लैपटॉप में RAM लगाने जा रहे हैं उसमे
कौन सी RAM लगी हुई हैं ,यदि हम इस बारे में किसी से जानने की कोशिश करते हैं तो वह हमें
यहाँ बताता हैं की ram में कट इधर या उधर हैं तो ddr 1,या ddr 2 इस तरह से उलझा हुआ जबाब
मिलता हैं और हम गलत ram लेकर आ जाते हैं और परेशानी के साथ -साथ समय और पैसा भी ख़राब होता हैं |
तो दोस्तों आइये देखते हैं की
कंप्यूटर या लैपटॉप में कौन सी ram लगी हुई हैं ये कैसे पता करे :-
सबसे पहले हमें ram स्लॉट के बिच में कट के पास में कुछ जगह दिखाती हैं उसके ऊपर
कुछ वोल्ट लिखा रहता हैं यदि हमें उस वोल्ट के बारे पता हैं तो आसानी से ये पता लगा सकते हैं
की हमारे लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर में कौन सी ram लगी हुई हैं और नहीं पता हैं तो तो
हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं |
1:-यदि ram के स्लॉट पर 3.3V लिखा हुआ हैं तो SD ram लगी हुई हैं |
2 :-यदि ram के स्लॉट पर 2.5 V लिखा हुआ हैं तो DDR या DDR-1 ram लगी हुई हैं|
3 :- यदि ram के स्लॉट पर 1.8 V लिखा हुआ हैं तो DDR-2 ram लगी हुई हैं|
4:-यदि ram के स्लॉट पर 1.5V लिखा हुआ हैं तो DDR-3 ram लगी हुई हैं|
इस तरह हम ram के वोल्ट को देख कर ये आसानी से पता लगा सकते हैं की किस
कंप्यूटर में कौन सी ram लगी हुई हैं , इन सबके अलावा एक और भी समस्या आती हैं
की यदि हमारे कंप्यूटर में पहले से ram लगी हुई हैं और हम उसके सय्ह इक और ram
लगंर जा रहे हैं तो लगाने के बाद कंप्यूटरमें डिस्प्ले नहीं ेआता हैं |तो आइये देखते हैं
यह समस्या किन कारणों से आती हैं |
इस समस्या का मुख्य कारण हैं
दोनों ram की FSB का अलग – अलग होना अतः हम यदि एक कंप्यूटर में
दो ram लगाने जा रहे हैं तो दोनों ram की FSB बराबर होनी चाहिए |
दोस्तों आप सभी को ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेन्ट में लिख कर जरुर बताये और यदि आप से पास
भी आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई समस्या आ रही हैं तो हमें बताये हम उस समस्या का
समाधान जरुर बताएँगे |
chiplevels
यह भी जरुर पढ़े …………………
यह भी जरुर पढ़े ……………
सम्पूर्ण कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स हिंदी में
Thanks sir ji muje ram kaise PTA Kare chal gya
Fsb kya hota hai