Contents
- 1 कंप्यूटर के आडियो समस्या और समाधान
- 1.0.0.0.0.1 कंप्यूटर आडियो समस्या – आज कल हम सभी कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करते हैं और
- 1.0.0.0.0.2 इन सभी डिवाइस में कोई न कोई समस्या आती रहती हैं और हम इन समेयाओ के समाधान के
- 1.0.0.0.0.3 लिए इधर -उधर भागते रहते हैं जिसमे हमारा टाइम और पैसा दोनों ही ख़राब होता हैं |
- 1.0.0.0.0.4 दोस्तों यहाँ मैं आज डेस्कटॉप कंप्यूटर में साउंड से सम्बंधित सभी तरह की समस्याओ और
- 1.0.0.0.0.5 उनके समाधान के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप सभी को आपने कंप्यूटर में आने वाली
- 1.0.0.0.0.6 इस तरह की समस्याओ को दूर करने में काफी मदद मिलेगी |
- 1.0.1 1-कंप्यूटर आडियो समस्या
- 1.0.2 2-कैसे चेक करे की कंप्यूटर में ऑडियो ड्राईवर इनस्टॉल
- 1.0.3 हैं या नहीं
- 1.0.4 3-कंप्यूटर आडियो समस्या
- 1.0.5 4-कंप्यूटर आडियो समस्या
कंप्यूटर के आडियो समस्या और समाधान
कंप्यूटर आडियो समस्या – आज कल हम सभी कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करते हैं और
इन सभी डिवाइस में कोई न कोई समस्या आती रहती हैं और हम इन समेयाओ के समाधान के
लिए इधर -उधर भागते रहते हैं जिसमे हमारा टाइम और पैसा दोनों ही ख़राब होता हैं |
दोस्तों यहाँ मैं आज डेस्कटॉप कंप्यूटर में साउंड से सम्बंधित सभी तरह की समस्याओ और
उनके समाधान के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप सभी को आपने कंप्यूटर में आने वाली
इस तरह की समस्याओ को दूर करने में काफी मदद मिलेगी |
1-कंप्यूटर आडियो समस्या
सबसे पहले हम अपने कंप्यूटर में यह चेक करेगे की कंप्यूटर से ऑडियो आउट क्यों नहीं हो रहा हैं
अर्थात कंप्यूटर से स्पीकर जोड़ने पर साउंड क्यों नहीं आ रहा हैं |इसके लिए हम अपने कंप्यूटर के
फ्रंट और बेक ऑडियो जैक में स्पीकर जोड़ कर चेक कर लेंगे | यदि दोनों में से किसी में भी साउंड नहीं
आ रहा हैं तो सबसे पहले साउंड का ड्राईवर चेक करेंगे की हमारे कंप्यूटर में ऑडियो ड्राईवर लोड हैं की
नहीं यदि लोड नहीं हैं तो ऑडियो ड्राईवर लोड करेंगे |
2-कैसे चेक करे की कंप्यूटर में ऑडियो ड्राईवर इनस्टॉल
हैं या नहीं
इसके लिए हमे अपने डेस्कटॉप के ऊपर my computer के ऊपर राइट क्लिक करना पड़ेगा तथा
manage पर क्लिक करना पड़ेगा इसके बाद device manager पर क्लिक करना हैं फिर एक window
ओपन होगी जहा other devices के अंदर यलो रंग के प्रश्न वाचक निसान के साथ मल्टी मिडिया
ऑडियो डिवाइस दिखाई देगा इसका मतलब यह हुआ की कंप्यूटर के अंदर ऑडियो ड्राईवर इनस्टॉल
नहीं हैं इस कारण साउंड नहीं आ रहा हैं अतः सबसे पहले हम ऑडियो ड्राईवर इंस्टाल करेंगे फिर
भी साउंड नहीं आ रहा हैं तो Bios सेटिंग के अंदर ऑडियो सेटिंग चेक करेंगे यदि डिसएबल है तो
उसे इनेबल करेंगे फिर भी यदि साउंड नही आ रहा है तो या खराबी motherboard से सम्बंधित है
सब से पहले हम ऑडियो पोर्ट को चेक करेंगे |
3-कंप्यूटर आडियो समस्या
सब से पहले हम बेक ऑडियो पोर्ट में स्पीकर लगा कर चेक करेंगे यदि बेक ऑडियो से
साउंड नही आ रहा है तो फ्रंट ऑडियो में स्पीकर को लगा के चेक करेंगे यदि फ्रंट ऑडियो में
साउंड आ रहा है और बेक में नही आया रहा है तो इसका मतलब यह हुआ की motherboard
का बेक ऑडियो जैक ख़राब है उसे हम चेंज कर देंगे | यदि बेक ऑडियो जैक से स्पीकर जोड़ने
पर साउंड आ रहा हो फ्रंट से नही आ रहा हो तो हम फ्रंट ऑडियो कनेक्टर को motherboard से
जुड़ा है या नहीं चेक करेंगे यदि नही जुड़ा हुआ है तो उसे जोड़ देंगे | ये सभी चीजे चेक करने के बाद
भी साउंड नही आ रहा हो तो यह खराबी ऑडियो ic से सम्बंधित है | यदि ic मिल रही हो तो
उसे हम चेंज कर देंगे |
4-कंप्यूटर आडियो समस्या
यदि ic नही मिल पा रही हो तो हम साउंड कार्ड अपने कंप्यूटर के pci स्लॉट में लगा देंगे जिससे प्यूटर
की ऑडियो की समस्या हल हो जाएगी | आज कल मार्किट में pci, मिनी pci, usb साउंड कार्ड मिल
रहे है जिन्हें हम कंप्यूटर में ic नहीमिलने की स्थिति में लगा सकते है |
कई बार कंप्यूटर में ऑडियो ड्राईवर लोड नही हो पता है या ड्राईवर मिलता नही है तो उसे हम
motherboard बनाने वाली कंपनी की वेब साईट पे जा कर डाउनलोड कर सकते है कई बार
यदि ड्राईवर नही मिल रहा हो तो हम ऑडियो ic के नंबर के हिसाब से नेट पर सर्च कर सकते है
जिससे ड्राईवर आसानी से मिल जाता है |
यदि आप ऑडियो ic चेंज करने का तरीका सीखना चाहते है तो आप हमारे you tube channel पर जा कर विडियो देख सकते है
यह भी जरुर पढ़े ……………………………….
कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स पूर्णतया हिंदी में
कैसे पता करे की हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में कौन सी ram लगी हुई हैं
हिंदी में आसानी से टाइपिंग कैसे करे
डिलीट डाटा कैसे कैसे प्राप्त करे
Hello Sir Meri Bhi ye hi problem hai pr iski audio device Kaha pr hoti hia
Mere system me left audio aa rahe he right me nahi aa rahi he me kya karuna